उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने प्रदेश के आउटसोर्सिंग कार्मिकों के श्रम अधिकारों, पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम (UPCOS) के गठन को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निगम प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के जीवन में स्थायित्व और भरोसा सुनिश्चित करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के श्रम, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है. अभी तक आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन विक्रेंद्रीकृत तरीके से होता है. जिससे समय पर सैलरी नहीं मिलने, उसमें कटौती, ईपीएफ-ईएसआई लाभ से वंचित रहना, पारदर्शिता की कमी और उत्पीड़न जैसी शिकायतें मिलती हैं. उन्होंने कहा कि इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों का पारिश्रमिक हर महीने की पांच तारीख तक मिल जाए. मुख्यमंत्री के इस फैसले से लाखों आउटसोर्सिंग कार्मिकों को राहत मिली है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)