उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए बड़ा एलान किया है. दिवाली से ठीक पहले सफाईकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. अब प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को 16 से 20 हजार रुपए प्रति माह सीधे उनके बैंक खाते में आएंगे. साथ ही साथ सभी सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए यह एलान वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान के दौरान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा. जो लोग दूसरों के स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए भी सरकार के स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनेगा. उन्हें पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली तभी सार्थक है, जब पूरे प्रदेश में सफाईकर्मियों को मिष्ठान जरूर मिले. हर गरीब के घर में दीपक जलना चाहिए और उसे मिठाई का स्वाद भी मिलना चाहिए. इस एलान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के ऊपर फूलों की बारिश भी की. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)