उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम इस काम के लिए जमीन मुहैया कराएगा. यही नहीं शहरों की स्ट्रीट लाइट को भी इन्ही सोलर पार्क से जोडने का काम होगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि सौर ऊर्जा और गेहूं खरीद दोनों में उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना और गेहूं खरीद को लेकर संयुक्त समीक्षा की. इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने उत्तर प्रदेश के बेहतीन प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कि- प्रदेश सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप काम करते हुए पूरे देश के लिए मॉडल बन रही है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)