मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव, झगड़ा, विवाद या अव्यवस्था फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और श्रद्धालुओं को कहीं कोई भी दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर तक हेलीकॉप्टर द्वारा पूरे रूट का एरियल सर्वे किया. इस सर्वे के बाद मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान में कोई कमी न रह जाए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)