Maha Kumbh – मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में वीआईपी प्रोटोकॉल खत्म करने का आदेश दिया है. इस फैसले से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा. राज्य सरकार के मुताबिक इससे सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के स्नान का समान अवसर मिलेगा.
सरकार की ओर से आए आदेश के मुताबिक बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन और इन पर्वों से एक दिन पहले और बाद में कोई भी वीआईपी या वीवीआईपी को विशेष सुविधा नहीं प्रदान की जाएगी. इससे अचानक होने वाले वीआईपी दौरे से आम श्रद्धालुओं की व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. अगर इस दौरान कोई वीआईपी या वीवीआईपी महाकुंभ में आना चाहता है तो उसे कम से कम एक हफ्ते पहले सूचना देनी होगी. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)