महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के दिन हुए दर्दनाक हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से सुविधा और सुरक्षा पर जोर देने को कहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि – आगामी तीन फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान होना है. इसे लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें. बसंत पंचमी के मद्देनजर सुरक्षा और सुविधा से जुड़े हर बिंदु पर फोकस करें.
अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला श्रेत्र में लगातार सतर्कता और सावधानी बनाए रखने को कहा है. उन्होंने वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर और चित्रकूट के अधिकारियों से वहां कई इलाकों से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की जानकारी ली. साथ ही साथ प्रयागराज से सटे जिलों के अफसरों को प्रयागराज प्रशासन से संपर्क समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए.