TB eradication campaign : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने टीबी की पुष्टि होने पर फौरन कोविड प्रबंधन की तर्ज पर उनका इलाज शुरू कराएं. इसके अवाला 15 जिलों में चलाए जा रहे सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान का विस्तार कर अब सभी जिलों में इसे चलाए जाने के भी निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यूपी पूरे देश के लिए मॉडल बनकर उभरा था. जिसकी सराहना पूरी दुनिया ने की थी. ऐसे में उसे ही बेस बनाकर टीबी उन्मूलन की दिशा में बढ़ा जाए. मुख्यमंत्री कहा कि एनएनएम, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें. साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत का जो लक्ष्य रखा गया है. उसे रफ्तार से पूरा किया जाए. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)