चीन में फैली बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस HMPV को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने आपात बैठक में अधिकारियों को इस बीमारी को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अच्छी चिकित्सा सुविधा, जांच, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है.
वहीं 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ऐसी बीमारी फैलने का खतरा है इसलिए यूपी सरकार खास सतर्कता बरत रही है. क्योंकि कुछ राज्यों में इसके केस मिलने लगे हैं. वहीं प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. ऐसा संभव है कि महाकुंभ को लेकर कोई गाइडलाइन जारी कर दी जाए.