Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में अगले साल लगने जा रहे विश्व से सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में अंबानी परिवार को निमंत्रण दिया. ये न्यौता मुख्यमंत्री ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को सौंपा. इस दौरान अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Prayagraj Maha Kumbh 2025 का ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए योगी सरकार और उनके मंत्री देश भर में सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को निमंत्रण भेज रही है. इसके लिए बेंगलुरू में एक भव्य रोड शो आयोजित किया गया. प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा पर्व बताते हुए इसे समागम को दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है.
मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम 2024 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश साल 2025 में मार्च तक 32 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक कानून होना चाहिए. दुनिया में बहुसंख्यक समाज जो कहता है, व्यवस्था वैसे संचालित होती है. भारत कह रहा है कि अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का फर्क खत्म होना चाहिए. यूपी में विकास और बदलाव की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विदेशी थे और आज भी हैं. जो भारतीयों का सम्मान नहीं देख सकते ऐसे विदेशी वंश के लोग आग भी भारत की प्रगति नहीं देख सकते. मोदी जी ने राम मंदिर बनाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आस्था और आधुनिकता का प्रतिमान स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. इसके जरिए भी यूपी की ग्रोथ स्टोरी सुनने को मिलेगी. (तस्वीर साभार – माई योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)