उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर और संभल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला और मंडल मुख्यालयों पर जनता से सीधे जुड़े कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स के निर्माण पर बल दिया है. राजस्व विभाग के अंतर्गत जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर और वाराणसी में प्रशासनिक कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसा ही सभी जनपदों में होना चाहिए. इससे एक ही परिसर में सभी अधिकारी मौजूद होंगे और आम लोगों की परेशानी कम होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निर्माण से जुड़ी पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्थाओं में विशेषज्ञ इंजीनियरों का अभाव है. ऐसे में ठीक ये होगा कि सेवानिवृत्त अनुभवी या प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थाओं के ट्रेन्ड प्रोफेशनल की सेवाएं ली जाएं. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)