Maha Kumbh Prayagraj उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृह मंत्रालय में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मुलाकात में गृहमंत्रालय और यूपी के आला अफसर भी मौजूद थे. गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से गृहमंत्रालय में मुलाकात की.
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गृहमंत्री को कुंभ के आयोजन को लेकर जानकारी दी. बता दें कि मकर संक्रांति के साथ यूपी के प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करोड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)