उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति की पहली खिचड़ी चढ़ाई. उन्होंने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति की शुभकामना देते हुए कहा कि यह पावन पर्व हमें सामाजित और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है. इस मौके पर मैं प्रदेश वासियों, संतों, आम लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि- यह भारत की पावन परंपरा का ऐसा पर्व है. जो सूर्य देवता को अर्पण का पर्व है. पूरी श्रद्धा के साथ लोग इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं. हर दिशा में लोग इस पर्व को मनाते हैं. सनातन धर्म के लोगों को एक सूत्र से जोड़ने के लिए संतों ने इस परंपरा से जोड़ा. पूरब में बिहू, पंजाब में लोहड़ी, बंगाल और महाराष्ट्र में तिलुआ संक्रांति और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाते हैं. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)