उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. धमकी का यह वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई. जांच में यह वीडियो मथुरा के फरह का होने की बात सामने आई. जब पुलिस धमकी देने वाले आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी अपने घर की छत पर चढ़ गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा. करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक नशे का आदी है. जो पारिवारिक विवाद की वजह से मानसिक रूप से डिप्रेशन में चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसे केस सामने आए हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)