Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर स्लोगन सुनाया है. जन्म जन्म का पुण्य खिले, आओ प्रयागराज चलें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि आप लोग भी ऐसे ही स्लोगन बनाएं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ की हमें खुद ब्रांडिंग करनी होगी. हमें आतिथ्य सत्कार करना होगा. हमें डिजिटल महाकुंभ पर जोर देना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अच्छे-अच्छे स्लोगन, गीत-भजन बनाकर महर्षि भारद्वाज, चंद्रशेखर आजाद समेत दूसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी कहानियां और प्रयागराज का महात्म बताएं. अपने रिश्तेदारों और दूसरे जानने वालों को महाकुंभ मेले के लिए आमंत्रित करें. उनके आवास और खानपान की व्यवस्था करें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज का जो नक्शा बदल रहा है वह रुकेगा नहीं. लगातार विकास का पहिया चलता जाएगा. प्रयागराज में पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कई अहम सुझाव भी मिले. मुख्यमंत्री ने इन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया.