उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने इटावा, कौशांबी और औरैया के पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी पिछले दिनों हुई जातीय संघर्ष की घटनाओं को लेकर नाराज हैं. मुख्यमंत्री ने जातीय विद्वेष फैलाने की साजिशों को प्रदेश हित के खिलाफ बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कानून और व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा के मार्ग में खुले में मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए और पिछले निर्देशों के मुताबिक दुकान पर दुकानदार का नाम लिखा होना जरूरी है. इसके उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान भड़काऊ नारे और हथियारों का प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.