अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी के बलरामपुर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी छांगुर बाबा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स अकाउंट में लिखा है- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी हैं. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
इससे पहले आरोपी छांगुर बाबा की कोठी पर यूपी के बलरामपुर में प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन किया है. इस कोठी को अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाया गया था. बुलडोजर एक्शन से पहले उसे नोटिस जारी किया गया था और बेदखली का आदेश भी दिया गया था. बुलडोजर एक्शन के दौरान तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भांडाभोड़ किया है. इस मामले में एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया है. यह नेटवर्क बलरामपुर के उटरौला से चल रहा था. छांगुर बाबा मासूम लड़कियों को लालच देकर जबरन धर्मांतरण करवाता था. हैरानी के बात ये कि उसने हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स कर रखा था.
जांच एजेंसियों के मुताबिक इसके लिए उसे विदेशों से सौ करोड़ से ज्यादा का फंडिंग खाड़ी देशों से की गई थी. छांगुर बाबा अवैध धर्मांतर का काम अपने एजेंटों के जरिए किया करता था. इसने करीब पचास बार इस्लामिक देशों की यात्रा भी की है और एक साल में काफी संपत्ति जुटा ली है. जांच एजेंसियों का ये भी कहना है कि ये नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी फैला है.