उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में जनता दरबार में आई एक मासूम बच्ची की फरियाद सुनकर मुस्कुरा दिए. इसके बाद उन्होंने फौरन अधिकारियों से उसकी मांग को पूरा करने का निर्देश दे दिया. दरअसल, इस बच्ची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि – प्लीज, मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री ने उस बच्ची से सवाल किया- किस क्लास में करना है, दसवी कक्षा में या फिर ग्यारहवीम में. इस पर बच्ची ने कहा- अरे मुझे नाम नही पता.
मासूम बच्ची के साथ मुख्यमंत्री की ये बातचीत वायरल हो रही है. दरअसल मुरादाबाद से जनता दरबार में आई इस बच्ची का नाम वाची है. जिसकी बातचीत से मुख्यमंत्री योगी मुस्कुरा दिए और इसके बाद उन्होंने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और आदेश दिया कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ.