एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साबित कर दिया है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने इन्वेस्ट यूपी में रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ एक बिजनेसमैन से रिश्वत मांगने वाले बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक बिजनेसमैन ने सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए यूपी में अप्लाई किया था.
इस आवेदन की प्रक्रिया में उसके सामने दिक्कतें पैदा की गईं और उसे दूर करने के लिए कमीशन मांगा गया. इस पर उस बिजनेसमैन ने हाई लेवल पर इसकी शिकायत कर दी. जांच के बाद अब योगी सरकार ने ये एक्शन लिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं. पिछले दिनों कई अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. इस तरह योगी सरकार ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तनिक भी पीछे नहीं हटेगी.