उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अगले साल लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई है. महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को काम पूरा करने के लिए आठ दिन का वक्त दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद से महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. पिछले सत्रह दिनों में यह उनका चौथा दौरा था.
बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान देश दुनिया से आने वाले लाखों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हर बारह साल में एक बार आता है.
मकर संक्रांति का स्नान – 14 जनवरी
मौनी अमावस्या का स्नान – 29 जनवरी
बसंत पंचमी का स्नान – 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा का स्नान – 12 फरवरी
महाशिवरात्रि का स्नान – 26 फरवरी
(तस्वीर साभार – प्रयागराज महाकुंभ फेसबुक पेज से साभार, socialmedia.kumbh-up@gov.in, kumbh.gov.in )