Maha Kumbh महाकुंभ क्षेत्र में 9 जनवरी को छह कॉरिडोर का लोकार्पण होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को इनका लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा इस दिन अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण के साथ साथ अखाड़ों के पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे. मुख्यमंत्री का संगम में दर्शन पूजन का भी कार्यक्रम है.
प्रयागराज में इन छह कॉरिडोर में यमुना किनारे मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, मां अलोपशंकरी कॉरिडोर, नागवासुकि मंदिर कॉरिडोर, पंड़िला महादेव कॉरिडोर और तक्षक तीर्थ कॉरिडोर शामिल हैं. इनके निर्माण से प्रयागराज की सुंदरता में इजाफा होगा और यहां आने वाले तार्थयात्रियों को सुविधा भी होगी.