यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के पीड़ितों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय मिलने का आश्वासन दिया है. मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मृतक राम गोपाल मिश्रा के हत्यारों को सजा और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है. साथ ही साथ मृतक की पत्नी को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है. बता दें कि 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद भड़की हिंसा में करीब 10 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.