उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Ayushman कार्डधारकों के इलाज को लेकर बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने Ayushman भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात कही है. मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि पंजीकृत अस्पतालों का कोई भी बकाया न रहे और Ayushman कार्डधारकों के इलाज के एक महीने के अंदर अस्पतालों को नियमानुसार भुगतान कर दिया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी जरूरतमंदों को वक्त पर और कम खर्च में अच्छा ट्रीटमेंट मिले. मुख्यमंत्री ने सुविधा और सहूलियत को देखते हुए नीतिगत सुधारों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए.
ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद नर्सिंग होम संचालकों को राहत मिलेगी वहीं मरीजों को भी इससे इलाज कराने में सुविधा होगी. क्योंकि ऐसा कई मामलों में देखा गया है कि Ayushman योजना के तहत वक्त पर बकाए का भुगतान नहीं होता है. इसलिए इस योजना के तहत मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने से बचा जाता है. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)