उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इससे देश का पचपन फीसदी एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के पास होगा. सबसे ज्यादा रेलवे वाला, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला, सबसे ज्यादा नगर निकायों वाला और भारत की आस्था को गौरव के साथ आगे बढ़ाने वाला यूपी है.
बता दें कि यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे 12 जिलों के करीब 518 गांव से होकर गुजरेगा. छह लेन वाले इस एक्सप्रेस वे को फ्यूचर में आठ लेन का भी बनाया जा सकता है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज छह घंटे में पूरी की जा सकेगी. जबकि अभी यही दूरी तय करने में 12 घंटे लग जाते हैं. (तस्वीर प्रभार- माय सीएमयोगी फेसबुक पेज से साभार)