उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षकों के लिए TET की अनिवार्यता को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने Supreme Court के आदेश का रिवीजन (समीक्षा याचिका) दाखिल करने का विभाग को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया रहा है. ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है.
बता दें कि सितंबर में Supreme Court ने आदेश दिया था कि क्लास वन से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना जरूरी होगा. इस आदेश के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक दुविधा की स्थिति में आ गए. क्योंकि उनका कहना है कि इससे कई साल की सेवा और अनुभव के बाद भी अगर उन्हें केवल एक परीक्षा के आधार पर अयोग्य करार दिया गया. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)