उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाके के लोगों को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. उन्होंने खोड़ा, लोनी और मुरादनगर के इलाके को जोड़कर ग्रेटर गाजियाबाद बनाने का एलान किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज गाजियाबाद एक ग्रेटर गाजियाबाद के रूप में अपनी नई यात्रा प्रारंभ कर रहा है. इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की है. सभी विभाग इस दिशा में काम कर रहे हैं. कुछ नई पहल करने के लिए भी कहा गया है. साथ ही इसके विकास के लिए एक अलग कार्ययोजना बनाने को कहा गया है.
कैलाश मानसरोवर भवन में मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले जत्थे को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की कार्रवाई की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की यह यात्रा डबल इंजन की सरकार में इसी तरह आगे बढ़ेगी. जनप्रतिनिधियों के सुझाव और उसकी किसी भी पहल को प्रशासन धरातल पर उतारने की कोशिश करेगा. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)