उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के युवाओं को अब स्मार्टफोन की जगह लेटेस्ट तकनीक वाले टैबलेट बांटेगी. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र युवाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. प्रदेश कैबिनेट की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. पांच वर्षीय इस योजना के दो हजार करोड़ रुपए का बजट प्रदेश सरकार की ओर से आवंटित है. इसके जरिए छात्रों को पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कार्यक्रमों की सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक टैबलेट स्मार्टफोन की तुलना में तकनीक रूप से कहीं ज्यादा अच्छे होते हैं. इनमें बड़ी स्क्रीन, मजबूत बैटरी बैकअप, मल्टीटास्किंग की सुविधा और शैक्षणिक और रोजगार परक ऐप्स जैसे वर्ड, एक्सेल, गूगल डाक्यूमेंट को चलाना आसान है. उनका कहना है कि आज के दौर में तकनीकी दक्षता ही युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बना सकता है. इसलिए प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना उसी दिशा में एक ठोस प्रयास है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)