उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों के विलय के मामले में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही स्कूलों का विलय किया जाए. अगर किसी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
वहीं बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने साफ किया था कि पचास से ज्यादा नामांकन वाले और एक किलोमीटर की दूरी मानक के बाद भी विलय किए गए स्कूलों की समीक्षा कर उन्हें निरस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. एक हफ्ते के अंदर विलय की प्रक्रिया को दुरुस्त करने का वक्त दिया गया है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)