कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के फैसले पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. यहां कांग्रेस सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर साउथ बेंगलुरू कर दिया है. उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना है कि जिला नेताओं के प्रस्ताव पर इलाके के भविष्य औऱ विकास को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है. हालांकि कांग्रेस सरकार के इस फैसले का बीजेपी और जेडीएश विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री डीके कुमारस्वामी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि रामनगर से मेरे कोई कारोबारी रिश्ता नहीं, बल्कि भावनात्मक रिश्ता है. अगर रामनगर जिले का नाम बदला जाता है तो मैं अपनी जान जोखिम में डालने और खराब स्वास्थ्य के बावजूद आमरण अनशन पर बैठने के लिए तैयार हूं. डीके कुमारस्वामी ने कहा कि वो आखिरी क्षण तक उस जिले के गौरव की रक्षा के लिए लड़ेंगे.