बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस समेत सारा विपक्ष अब मुद्दों पर नहीं, बल्कि गाली-गलौच की राजनीति पर उतर आया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब तक 150 से ज्यादा बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. आज कांग्रेस गांधीवादी नहीं यह गालीवादी कांग्रेस बन गई है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पूरा कुनबा हताशा और निराशा में गालीबाजी कर रहा है. दुख की बात ये है कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद ये लोग माफी मांगने की बजाए उसका बचाव कर रहे हैं.
इससे पहले बिहार के दरभंगा में कांग्रेस औऱ आरजेड़ी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को गालियां दिए जाने की घटना का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी का दर्द छलक पड़ा. भावुक होकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला. उन्होंने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है. मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. खुद बिहार वालों ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअली कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है. मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, जिससे कि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं. मेरी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं. आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां दी गईं.