मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुल कर कह रहे हैं कि वो कांग्रेस के साथ हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्या कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन पाकिस्तान ने कराया है. इस गठबंधन से साबित होता है कि कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हम कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं. बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक इस चुनाव में इस मुद्दे पर चुप्पी ओढ़ रखी है. हालांकि उसने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाली का वादा जरूर किया है. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 की बहाली का वादा किया है.