जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस सरकार के सभी फैसलों के साथ है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पहलगाम हमले के बारे में गलत और अपमानजनक बयान दिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी नेताओं के बयान उनकी निजी राय है. ये कांग्रेस पार्टी की लाइन नहीं है. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी ने इन नेताओं को ऐसा बोलने का अधिकार नहीं दिया है.
रॉबर्ड वाड्रा ने कहा था कि आतंकियों ने लोगों की आईडी देखकर उन्हें मारा क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत में मुस्लिमों को दबाया जा रहा है. जब तक देश एकजुट और सेक्युलर नहीं होगा. तब तक हमारी कमजोरियों का फायदा हमारे दुश्मन उठाते रहेंगे. इसके अलावा सिद्धारमैया ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं हैं. (तस्वीर साभार- राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)