उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी वॉड्रा के द्वारा फिलीस्तीन के समर्थन में लिखा बैग ले कर संसद जाने पर पर निशाना साधा है. यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेता फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और हम अपने नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के अब तक करीब 5600 से ज्यादा यूथ Israel जा चुके हैं. उन्हें वहां निर्माण कार्य के लिए रहने खाने की फ्री सुविधा और डेढ़ लाख रुपए महीने की सैलरी भी मिल रही है.
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वॉड्रा फिलीस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं. उनके इस कदम पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई थी. बीजेपी की ओर से कहा गया था कि प्रियंका को बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता. इसके बाद अगले दिन प्रियंका बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं.