मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के 9 महीने पूरे होने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से 9 सवाल किए हैं. मुख्यमंत्री को लिखे खत में जीतू पटवारी ने सवाल किया – 9 महीने में प्रदेश की जनता ने बड़े बदलाव की उम्मीद की थी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बीस साल तक शासन किया है. ऐसे में जनता को विश्वास था कि उनसे किए गए वादे जल्द पूरे हो जाएंगे. लेकिन सच्चाई निराशाजनक है.
मुख्यमंत्री को लिखे खत में जीतू पटवारी ने लिखा कि खत के माध्यम से मैं सरकार द्वारा किए गए वादों की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं. चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में कई वादे किए थे. जिसे मोदी की गारंटी, बीजेपी का भरोस नाम दिया गया था. पटवारी ने लिखा कि मैं आपका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी की ओर लाना चाहता हूं. जिन पर अब जनता का भरोसा कम होता जा रहा है.