मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसानों के मुद्दे को लेकर हल्लाबोल के मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस ने 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में किसान न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में है. कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश सरकार सोयाबीन, गेहूं और धान के दाम बढ़ाए. इन मांगों को लेकर कांग्रेस, किसान न्याय यात्रा के दौरान ट्रैक्टर रैली निकालेगी, बिजली बिल वसूली को लेकर कलेक्टर कार्यालयों का घेराव कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसान न्याय यात्रा निकालने का एलान करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया था. जबकि सरकारी एजेंसी सूचकांक निर्धारित करती है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश के किसानों की आय सत्ताइस रुपए प्रतिदिन है.
एमपी के साथ अन्या क्यों- जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 दिन पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में सोयाबीन का दाम बढ़ाने का एलान किया. लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ. जीतू पटवारी ने सवाल किया कि सरकार बताए कि मध्य प्रदेश के साथ ऐसा अन्याय क्यों हुआ.