प्रयागराज के फूलपुर इलाके की 15 साल की एक हिंदू लड़की को लग्जरी लाइफ का लालच देकर पहले केरल ले जाया गया. फिर उसका धर्मांतरण कर उसे जिहादी एक्टिविटी में शामिल करने की कोशिश की गई. इस मामले में जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो एक गिरोह का खुलासा हुआ है. जिसका जाल यूपी से केरल तक कई राज्यों में फैला हुआ है.
पीड़िता का परिवार अपनी गुमशुदा बेटी को तलाश कर थक चुका था. लेकिन उधर उनकी बेटी को एक मुस्लिम लड़की और एक दूसरे मुस्लिम लड़के कैफ ने पहले रेलवे स्टेशन पहुंचाया फिर यहां से दिल्ली और उसके बाद केरल के त्रिशूर ले जाया गया. यहां उसे जिहादी बनने को कहा गया उसका धर्मांतरण कर मुस्लिम तौर तरीके सिखाए जाने लगे. खुद पर दबाव बनता देख लड़की किसी तरह वहां से भागी और मां को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई तो उस बच्ची को वापस उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया.
लेकिन अब यूपी पुलिस और केरल पुलिस इस मामले में जांच का दायरा बढ़ा रही है. क्योंकि इस मामले में किसी नेटवर्क या संगठित गिरोह की बात सामने आ रही है. जिसका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. पुलिस का कहना है कि ऐसे गैंग गरीब घर की लड़कियों को लग्जरी लाइफ और पैसों का लालच देकर ऐसे काम में इस्तेमाल करते हैं.