तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें कुछ गिफ्ट भी दिया. मुलाकात के बाद मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि – आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवपूर्ण मौका मिला. हमारे बीच कई मुद्दों पर बात हुई. मुख्यमंत्री जी ने विकास के लिए एक बेहतरीन रोडमैप पेश किया.
मोहम्मद शमी ने आगे लिखा कि समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है. जो हम सभी को पॉजिटिव बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना आश्वस्त करने वाला है. मैं यूपी के बेहतरीन भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. हम साथ मिलकर नजरिए को हकीकत में बदल सकते हैं. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)