क्या भीड़ के सामने संविधान या देश का कानून इतना बौना है कि देश की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को उनका काम करने से रोकने के लिए मस्जिद से भीड़ बुलाई जाती है फिर महिलाओं को ढाल बनाकर एनआईए की टीम को घेर कर जांच के दायरे में आए शख्स को छुड़ा लिया जाए. ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के झांसी में, जहां विदेशी फंडिंग की जांच को लेकर जब NIA की टीम शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को लेकर जाने लगी तो मस्जिद से जुटाई गई उग्र भीड़ एनआईए की टीम से भिड़ गई और मु्फ्ती को छुड़ा लिया.
भीड़ ने मुफ्ती को छुड़ाकर पास के मस्जिद में ले गई. जिसके बाद भीड़ को और उग्र होता देख एनआईए और यूपी एटीएस की टीम वहां से वापस लौट गई. दरअसल, विदेशी फंडिंग की जांच कर रही एनआईए को मुफ्ती के खिलाफ कुछ इनपुट मिले थे. इसी इनपुट के आधार पर मुफ्ती से पूछताछ करने आई थी.