बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू, विशेषकर दलित और कमजोर वर्ग के लोग, अपराधों के शिकार हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी केवल मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए इस मसले पर खामोश है.
मायावती ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को एक सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश के सामाजिक और सियासी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे हालात में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. जिससे बांग्लादेश के दलितों को और नुकसान न उठाना पड़े. इन लोगों को उचित बातचीत के माध्यम से भारत वापस लाना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस की गलतियों के कारण ये लोग पीड़ित हो रहे हैं.
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद से लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा अभी तक जारी है. ब्रिटेन के बाद अमेरिका ने भी इन हमलों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारग्रेट मैकलियॉड ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों का दमन चिंताजनक है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सभी को अपने धर्म को मानने का हक है.
इससे पहले ब्रिटेन के सांसदों ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताई थी. विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि – शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश हो रही है. वहां हिंदुओं की दुकानें और घर में तोड़े और जलाए जा रहे हैं. पुजारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस मामले पर एक्शन की जिम्मेदारी हमारी है. क्योंकि हमने ही बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी.