राजस्थान के अजमेर में हिंदू सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. जिस वक्त वो अजमेर से दिल्ली जा रहे थे तभी दो बाइक सवाल लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस हमले में वो बाल बाल बच गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि विष्णु गुप्ता ने ही अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया था और कोर्ट में अर्जी दायर की थी. जिसमें उन्होंने दरगाह का सर्वे कराए जाने की भी मांग की है.
ऐसे में माना जा रहा है कि विष्णु गुप्ता हुआ ये हमला उन लोगों ने कराया हो. जिन्हें अजमेर दरगाह में दफन सच सामने आने की डर होगा. क्योंकि विष्णु गुप्ता की अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 27 नवंबर 2024 को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अजमेर दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मंत्रालय और एसएसआई को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है.