आज-कल तुम हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के बहुत वीडियो बना रहे हो, तुम्हे खत्म कर दूंगा. ये धमकी मध्यप्रदेश के देवास-शाजापुर से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को मिली है. फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर यह धमकी दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस अज्ञात नंबर से धमरी भरी कॉल आई थी वो नंबर यूपी के कानपुर का है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीएसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है.
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि उन्हें पहले भी सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि – हम राष्ट्रवादी हैं और देश के लिए काम करते हैं. हम इस तरह की धमकी से नहीं डरते. महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोग इस तरह की हरकतें नहीं करते.