दिल्ली पुलिस ने तीन राज्यों में छापेमारी कर अलकायदा के 14 आतंकियों को हिरासत में लिया है. ये छापे झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मारे गए. दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जो देश में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. आतंकियों को पकड़ने का यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी पर किया गया था. जिसमें सफलता मिली है. इस ऑपरेशन में अल कायदा इन इंडिया सब कॉन्टिनेंट (AQIS) का सरगना डॉ इश्तियाक झारखंड से हिरासत में लिया गया.
अलकायदा के 14 आतंकियों में से 6 राजस्थान के भिवाड़ी से जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ लोग शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि अल कायदा इन इंडिया सब कॉन्टिनेंट (AQIS)ने झारखंड के जंगलों में ट्रेनिंग कैप बना रखा है. बता दें कि इस संगठन का भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार में आतंकी नेटवर्क है.