मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से अलग कर एक और नया जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मिकि ने पारसिया इलाके को छिंदवाड़ा से अलग जिला बनाने की मांग की है. इससे पहले सरकार ने जुन्नारदेव विधानसभा को अलग जिला बनाने की प्रस्ताव कलेक्टर से मांगा है. पहले ही छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्ना को अलग जिला बनाया जा चुका है. अब कांग्रेस विधायक द्वारा पारसिया इलाके को अलग जिला बनाने की मांग की गई है.
मध्यप्रदेश में 25 अगस्त 2023 को छिंदवाड़ा की दो तहसील पांढुर्ना और सौंसर को मिलाकर पांढुर्ना को अलग जिला बनाया गया था. पांच अक्टूबर 2023 को पांढुर्ना जिला अस्तित्व में आया था. एक नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. जिसमें कुल 53 जिले हैं.
घूमिए छत्तीसगढ़ और एमपी के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट
Tourists को अपनी ओर खींचता मध्य प्रदेश का Khajuraho
मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी