मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का हितेषी बताया है. वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों के घर जाते हैं और आंसू बहाते हैं. उन्हें सिर्फ एक खास वर्ग का दर्द समझ आता है. आम आदमी के दर्द की चिंता उन्हें नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति आज भी कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को गरीबों का दर्द नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, एससी-एसटी को फायदा दिया. इससे दिग्विजय सिंह को तकलीफ हो रही है. उन्हें समझना चाहिए की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मुस्लिम भाई बहनों को भी मिलता है.
उधर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं जबकि मुझे उनकी नपुंसकता पर निराशा होती है. ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी वो कार्रवाई नहीं करते. दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में जो गवर्नेंस ऑफ नरेंद्र मोदी चल रहा है उसमें तुम भी खाओ और हमको भी खिलाओ वाली नीति लागू है. दिग्विजय सिंह ने छतरपुर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले की हवेली गिराने पर कहा कि इस मामले में प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि जैसे हिटलर ने यहूदियों को टारगेट बनाया, उसी तरह आरएसएस ने मुसलमानों को निशाना बनाया है.