बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं में एकता जरूरी है और यह सनातन धर्म की यात्रा है. हम बागेश्वर धाम का बहुत आदर करते हैं. वो सनातन धर्म के लिए ये यात्रा कर रहे हैं. हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं. ये यात्रा किसी दल की नहीं है बल्कि सनातन धर्म के लिए है. हिंदुओं में एकता होनी चाहिए. हम सनातन के भक्त हैं और रहेंगे.
21 नवंबर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा बागेश्वर धाम (छतरपुर) से ओरछा तक जाएगी. जो 29 नवंबर तक चलेगी. 9 दिनों में यह यात्रा 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.