आगरा में धर्मांतरण के केस का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अब्दुल रहमान (असली नाम महेंद्र पाल जादौन) साल 1990 में पहल ईसाई बना फिर कुछ साल बाद मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया. आज उसकी पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कंनवर्टेड मुस्लिम हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि उसके गैंग ने सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराया है.
रहमान एक यू-ट्यूब भी चलाता है. जिसमें वो इस्लामी कट्टरपंथ का प्रचार करने के साथ साथ हिंदू धर्म का अपमान भी करता है. आगरा धर्मांतरण मामले में गोवा, राजस्थान से 3, पश्चिम बंगाल से दो, उत्तराखंड और दिल्ली से एक-एक और यूपी से 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आगरा पुलिस के मुताबिक इस गैंग को अमेरिका और कनाडा से होती थी.