Skip to content
Anju Pankaj
Anju Pankaj

  • National
  • Politics
  • Religious
  • Sports
  • Video Gallery
  • Stories
  • Tours and Travel
  • Advertise
  • Blog
Anju Pankaj

सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश में फिर जुटे Donald Trump

Anju Pankaj Desk, September 18, 2025September 19, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं भारत के बहुत करीब हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीब हूं. मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी. हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं. लेकिन मैंने उन पर प्रतिबंध लगाए. एक बार फिर उन्होंने भारत औऱ पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को सुलझाने में मैंने दखल दिया था. अगर भारत और पाकिस्तान को हमारे साथ कारोबार करना है तो उन्हें साथ मिलकर काम करना होगा. दोनों देश जोर शोर से आगे बढ़ रहे हैं.

जबकि अभी दो दिन पहले ही भारत और Pakistan के बीच युद्धविराम का क्रेडिट लेकर नोबेल पुरस्कार पाने के लिए उतावले Donald Trump का दावा Pakistan ने खारिज कर दिया है. Pakistan के उप प्रधानमंत्री Ishaq Dar ने Al Jazeera को दिए इंटरव्यू में माना है कि भारत ने कभी भी दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार ही नहीं की. हालांकि हमें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन भारत ने साफ तौर पर कहा है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया था कि Operation Sindoor के दौरान उन्होंने भारत और Pakistan के बीच मध्यस्थता करके Ceasefire करवाया था. उन्होंने कहा था कि मैंने 6 युद्धविराम करवाए हैं, अगर मैंने समय रहते दखल नहीं दिया होता और सभी व्यापार वार्ता रोकने की धमकी ना दी होती तो भारत Pakistan से युद्ध कर रहा होता. जबकि भारत तीसरे पक्ष के दखल की बात को खारिज करता रहा है. भारत ने साफ कहा था कि Pakistan डीजीएमओ की विनती पर हमने उनका अनुरोध स्वीकार किया था.

National

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 Anju Pankaj | WordPress Theme by SuperbThemes