डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में 277 सीटें हासिल की हैं. इस तरह से उन्होंने बहुत के लिए 270 से ज्यादा सीट हासिल कर ली है. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस को 224 सीटें ही नसीब हुईं. जीत का एलान होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि – एक बार फिर से अमेरिका को महान देश बनाऊंगा. भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी. उन्होंने कहा कि हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है. मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा. अमेरिका लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा. ट्रंप ने कहा कि अगले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं.
बता दें कि ट्रंप साल 2016 में भी अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. लेकिन 2020 के चुनाव में वो जो बाइडेन से हार गए थे. इन नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहले ऐसे नेता हैं जो चार साल के अंतराल के बाद दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान पेंसिलवेनिया में उन पर फायरिंग हुई थी. इस हमले में उनकी जान बच गई थी. जिसमें एक गोली उनके कार को छू कर निकल गई थी.
ट्रंप की जीत के लिए भारत में हुई थी प्रार्थना
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में उनके सपोर्टर्स ने पूजा-पाठ करके भगवान से उनकी जीत के लिए प्रार्थना की थी. दरअसल हिंदुओं की रक्षा को लेकर पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया था. जिसके बाद उनके समर्थन में ऐसे पूजा पाठ आयोजित कराए जा रहे हैं. बता दें डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर निशाना साधा था.
दीपावली की शुभकामना देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि – बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीड़ हमला कर रही है. लूटपाट कर रही है. वहां अराजकता की स्थिति है. मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी भी नहीं होता. कमला और बाइडेन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि वो कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदुओं की रक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अच्छा दोस्त बताया और भारत के साथ अच्छे संबंध कायम करने की बोत दोहराई. (तस्वीर साभार- डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पेज से साभार)