Skip to content
Anju Pankaj
Anju Pankaj

  • National
  • Politics
  • Religious
  • Sports
  • Video Gallery
  • Stories
  • Tours and Travel
  • Advertise
  • Blog
Anju Pankaj

जाने मत दो, पकड़ कर जेल में डालो, यूनुस के इस्तीफे की खबरों पर भड़कीं Taslima Nasreen

Anju Pankaj Desk, May 24, 2025

Taslima Nasreen on Bangladesh : बांग्लादेश की अंतरिक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबरों पर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि यूनुस ने अगर यहां से इस्तीफा दे दिया तो वो अमेरिका जाकर या यूरोप में शांति के साथ अपना जीवन बिताएंगे. ऐसे में उनके कर्मों की सजा के लिए उन्हें बांग्लादेश में ही गिरफ्तार करके जेल में डाल देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मुख्य सलाहकार पद पर रहते हुए यूनुस ने जिहादी उग्रवादियों को और भीड़ को हिंसा के लिए भड़काया है, उन्होंने देश में से विपक्ष को खत्म करने के लिए नफरत और हिंसा फैलाई. भीड़ को खून खराबे के लिए भड़काया. उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीने में यूनुस ने एक ऐसी पीढ़ी को जन्म दिया है जो उन्मादी, अस्थिर और तर्कहीन है.

बता दें कि इससे पहले अगस्त में Bangladesh में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान तसलीमा ने उस वक्त की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था कि – हसीना ने इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे मेरे देश से बाहर निकाल दिया. जब मैं अपनी मां को उनकी मौत के बाद देखने के लिए Bangladesh आई तो मुझे देश में प्रवेश नहीं करने दिया गया. वही इस्लामी कट्टरपंथी छात्र आंदोलन में शामिल रहे हैं. जिन्होंने आज हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया. तसलीमा नसरीन ने ये भी कहा था कि Bangladesh को पाकिस्तान की तरह नहीं बनना चाहिए और आर्मी को शासन नहीं करना चाहिए.

बता दें कि साल 1993 में उनकी किताब लज्जा को लेकर विवाद के बाद तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी हो गया था. 1999 में Bangladesh में तसलीमा नसरीन को प्रतिबंधित कर दिया गया था. उसके बाद उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वो 10 साल तक स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका में रहीं फिर साल 2004-05 में भारत (कोलकाता) आ गईं. लेकिन इस दौरान इन्हें भारत में भी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब तीन साल बाद 2007 में उन्हें भारी विरोध की वजह से भारत छोड़ कर अमेरिका चली गईं. साल 2011 में वो फिर भारत लौटीं. लगातार मिल रही धमकियों की वजह से वो जून 2015 में अमेरिका चली गईं. (तस्वीर साभार – तस्लीमा नसरीन एक्स से साभार)

National

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 Anju Pankaj | WordPress Theme by SuperbThemes