महाराष्ट्र के विरार में नवरात्रि और गरबा के दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा हिंदू समाज की लड़कियों को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है. Abp न्यूज की खबर के मुताबिक शाहिद और फैज नाम के लड़कों की एक चैट सामने आई हैं. जिसमें वो विरार के विवा कॉलेज में आयोजित नवरात्रि और गरबा के दौरान हिंदू समाज की लड़कियों को टार्गेट करने की बात कह रहे हैं. इस चैट में वो हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फँसाने और उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील करकत करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस चैटिंग में ‘एक भी हिंदू लड़की मत छोड़ो’ जैसे शब्दों का जिक्र किया गया है.
यह चैटिंग सामने आने के बाद से हिंदू समाज के लोगों और संगठनों में भारी नाराजगी है. मामले के सामने आने के बाद से प्रशासन भी हरकत में आ गया है और केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
एक समाज विशेष के युवाओं द्वारा ऐसी हरकतें करने की कोशिश करना क्या दर्शाता है. एक समाज विशेष के लोगों द्वारा हिंदू समाज की लड़कियों को टार्गेट करना क्या दर्शाता है. ऐसी घटनाएं देश के कुछ हिस्सों में अगर होती तो इसे कुछ लोगों की हरकतें मानी जा सकती हैं. लेकिन अगर ऐसी खबरें देश के सारे हिस्से से आएं तो सवाल उठता है. लव जिहाद की घटनाओं की बाढ़ क्या संकेत देते हैं. ऐसी घटनाएं छिटपुट नहीं है, ऐसी घटनाएं हर गली-कूचे में हो रही हैं. ये सवाल अगर हिंदू समाज के दिल-दिमाग में कौंधने लगे हैं.