उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले की सरकारों में चेहरा देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता था लेकिन प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार सभी को समान सुविधाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने पिछले 8 साल में 57 लाख लोगों को आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोड कनेक्टिविटी जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी सरकार, अच्छी सोच के साथ काम करती है तो नतीजे भी अच्छे ही आते हैं. देश में सर्वाधिक निवेश उत्तर प्रदेश में होना, बड़े-बड़े उद्योग लगना, बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी इसका उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार की सोच ऐसी नहीं थी. इन लोगों का विकास और सुरक्षा के माहौल से चिढ़ होती है. ऐसे निगेटिव लोगों को जनता जवाब देगी.
गोरखपुर में 2 कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर, सामुदायिक केंद्र) के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब काम निर्माण के स्तर पर होता है. तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है. उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव इसलिए आया है कि 2017 में जनता ने अच्छी सरकार का चुनाव किया. आज यूपी देश में अग्रणी है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)